Sad Shayari | Hard sad shayari | Sad Shayari Hindi 2 line

Sad Shayari आज हम आपको सैड शायरी के बारे में बताने वाले हैं अगर आप सैड शायरी अपने दिलो जान से पढ़ना चाहते हैं और सैड शायरी में आप का मन है Sad Shayari और सैड शायरी आपके लिए सबसे बेस्ट है अगर आपका दिल टूट गया है और आप मायूस हो चुके हैं Hard sad shayari

Hard sad shayari तो यकीन मानिए अगर आप भी अच्छे से सैड शायरी को पढ़ते हैं या सुनते हैं क्योंकि आपका जो सर से वह भी खत्म हो जाएगी और आपके दिल को राहत मिलेगी और आपको अगर हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है Sad Shayari तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करें इस तरीके से कर सकते हैं Hard sad shayari

Sad Shayari

💜💝🧡#तेरी यादो 😕💘 का हिसाब 🤔🧡 #हर रोज 😒💔 कर लेता
😟💗 हूँ, #थोडा 🙂💖 हँस लेता 😏💝 हूँ #थोडा 😥💙 रो लेता हूँ💕💛💓

Sad Shayari
Sad Shayari

🧡💖💜#मेरा दिल 🙁💘 जलाने वाले 😕🧡 #मेरा दिल 😒💚 जला के 👩🏻💔
रोए, #मुझे 🤔💕 आजमाने वाले 😏💗#मुझे आजमा 🙂💞 के रोए, 😭

#मेरे सामने 😟💘 से गुजरे 🚶🏻‍♀️💓 #मेरा हाल 😕💜 भी ना 😒👩🏻
पूछा, #मैं 😞💛 यकीं करूं 🤔💚 तो कैसे 😔🧡 #के वो दूर 😥💙 जा के रोए💝💔💘

💗💜💓#मुहब्बत न 💏💔 सही मुकद्दमा 👨🏻‍🎨😕 ही #कर 😏💕 दो मुझ
😊💖पर, #तारीख़ 🙂💛 दर तारीख़ 📃🤔 तेरा #दीदार 😍👩🏻 तो होगा💝💞💙

Sad Shayari

💚💓💜#सुना है 😏💕 के तुम 😊👩🏻 #रातों को 🌃🙄 देर तक 🤔💖

जागते हो, 🙂💘 #यादों के 💗😥 मारे हो

😒💝 #या मोहब्बत 😔💔 में हारे हो💚🧡💙

💦 Sad Shayari In Hindi 💦

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।

सैड शायरी इन हिंदी

राह-ए-वफ़ा में हमको खुशी की तलास थी,
दो कदम ही चले थे कि हर कदम पर रो पड़े।

बहुत आसान है दर्द को छुपाना,
पर नहीं आसान किसी अपने को भुलाना।

हादसे इतनी नजाकत से होते गये,
हम पुराने और जख्म ताज़ा होते गये।

Sad Quotes in hindi

उसने कहा था आँखें भर के देखा कर मुझे,
अब आँखें तो भर आती हैं पर वो नहीं दिखते।

Sad shayari😭 life

ऐ ख़ुदा!
बना कर भेज दो एक फरिश्ता,
टूटे दिल को जोड़ दे वो आहिस्ता-आहिस्ता।

sad shayari 1

सांस लेने से तेरी याद आती है,
सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है,
कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै,
ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है।

जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर,
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके।

Hard sad shayari

उदास हूँ, पर आपसे नाराज नहीं;
आपके दिल में हूँ, पर आपके पास नहीं;
झूठ कहूँ तो सब कुछ मेरे पास हैं,
और सच कहूँ, तो आपकी यादो के
सिवा कुछ भी नहीं।

उन्हें चाहना मेरी कमज़ोरी हैं;
उनसे कह नहीं पाना मेरी मज़बूरी हैं;
वो क्यों नहीं समझते मेरी खामोशी;
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं।

मेरे हाथों से मेरी तकदीर भी वो ले गया,
आज अपनी आखिरी तस्वीर भी वो ले गया।

फर्क चेहरे की हँसी पर सिर्फ इतना सा पाते है,
पहले आती थी अब लाते है।

जिस क़दर उसकी क़दर की,
उस क़दर बेक़दर हुये हम।

बिछड़कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था,
बेशक ये ख्वाब था मगर हसीन कितना था।

तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से,
जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।

जिस्म से रूह तक जाए
तो हकीकत है इश्क़ ,
और रूह से रूह तक जाए
तो इबादत है इश्क़।

Jism se ruh tak jaye
to hakikat h ishq
Aur ruh se ruh tak jaye
to ibadat h ishq

Read Sad Shayari

उनसे कहना कि
किस्मत पे इतना नाज़ ना करे ,
हमने बारिश में भी
जलते हुए मकान देखे है।

Unse khna ki
kismat pe itna naaz na kre
Humne barish me bhi
jalte hue makan dekhe h

Sad Shayari Hindi 2 line

Sad Shayari in Hindi | Very Sad Shayari
Read more Sad Shayari
Sad Love Shayari

sad shayari 2

मुझे यकीन है मोहब्बत
उसी को कहते है ,
कि ज़ख्म ताज़ा रहे और
निशा चले जाए।

Mujhe yakeen h mohabbat
usi ko khte h
Ki zakhm taza rhe aur
Nisha chala jaye

Read Bewafai Shayari

एक बार भी नहीं रोका उसने मुझे ,
शायद उसे मेरे चले जाने का इंतज़ार था।

Ek baar bhi nahi roka usne mujhe,
Shayad use mere chale jane ka intzaar tha

Sad Shayari Images | Sad Shayari Images hd

Pyar Zindagi Ko Khoobasurat Banane Ke Lie Hai,
Par Zindagi Bas Dard Badhane Ke Liye Hai,
Mere Andar Ki Udasi Kaash Koi Padh Le,
Ye Hansta Hua Chehra To Duniya Ke Liye Hai.

Sad Shayari English

प्यार ज़िन्दगी को खूबसूरत बनाने के लिए है,
पर ज़िन्दगी बस दर्द बढाने के लिए है,
मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले,
ये हँसता हुआ चेहरा तो दुनिया के लिए है।

Ai Rab Agar Tere Kalam Ki Syahi Khatm Ho Gayi Ho,
To Mera Lahoo Lele, Yun Kahaniya Adhoori Na Likha Kar.

ए रब अगर तेरे कलम की स्याही खत्म हो गयी हो,
तो मेरा लहू लेले, यूँ कहानिया अधूरी न लिखा कर।

Bechainiyaan Bazar Mein, Nahin Mila Karti Yaron,
Bantne Vala, Koi Bahut Nazdeeki Hota Hai.

बेचैनियां बाजार में, नहीं मिला करती यारों,
बाँटने वाला, कोई बहुत नज़दीकी होता है।

हमारी चाहत ने उस वेबफा को ख़ुशी दे दी,
और उस वेबफा ने बदले में हमें ख़ामोशी दे दी,
मांगी तो उस रब से दुआ मरने की थी हमने,
लेकिन उसने भी हमे तड़पने के लिए जिंदगी दे दी..!!

जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो,
जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो,
कई कश्तिया बीच भॅवर में ही डूब जाया करती हैं,
ज़रूरी नही कि हर कश्ती का किनारा हो…!!

जो पल बीत गये वो वापस आ नही सकते,
सूखे फूलो को वापस खिला नही सकते,
कभी ऐसा लगता है वो हमें भूल गये होंगे,
पर ये दिल कहता है कि वो हमें कभी भुला नही सकते…!!

Sad Shayari | Hard sad shayari | Sad Shayari Hindi 2 line | Zindagi Sad Shayari | Sad Shayari English

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.