Good Night Shayari, Good Night Shayari Love, Good Night Shayari for GF

दोस्तो good night shayari एक NiGht को अपने पार्ट्नर के साथ बाटने से अच्छा रहता है। दोस्तों आप ढूंढ रहे हैं गुड नाइट शायरी हमने यहां पर आपके लिए सबसे बेस्ट गुड नाईट शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.

Good Night Shayari

हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है, हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।

यादों को तेरी हम प्यार करते हैं, सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं, फुर्सत मिले तो
हमे SMS करना, क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।

हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने बाला हो, आपका
हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।

आसमां में निकल आया चाँद, छा गए सितारें,
सो गये सारे पंछी और सो गए सारे नज़ारे,
आप भी खो जाओ मीठे ख़्वाबों में और देखो सपने प्यारे प्यारे.

रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते.

आपसे हम कभी भी खफ़ा हो नहीं सकते,
वादा किया है तो बेवफ़ा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ,
पर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते.

जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है,
खोजती है निगाहे उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है.

Good Night Shayari Love

काश तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमां में एक आशियाना हमारा भी होता,
लोग सिर्फ तुम्हें दूर से ही देखते,
पास से देखने का हक़ बस सिर्फ हमारा होता.

देखो फिर रात आ गई,
तनहाइयो में वक़्त बिताने की बात आ गई,
हम तो यूँ ही बैठे थे,
सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.

Good Night Shayari
Good Night Shayari

यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती साहेब,
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती।
शुभरात्रि।

देखा फिर रात आ गई,
गुड नाईट कहने की बात आ गई,
हम बैठे थे सितारों के पनाह में
चाँद को देखा तो आप की याद आ गई।

हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते।

वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे,
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे।

दिन गुजर गया है,
बहुत रात हो गई है,
आज आप सजाओ
कल फिर मिलेंगे हँसते हँसते।

तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।

Good Night Shayari for GF

हो आज प्यार का जादू,
ओर एक यादगार पल बन जाये,
तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे,
ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये,
गुड नाईट जान….!!

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।

Good Night images
शुभ रात्रि मैसेज SMS

काश आपकी सूरत इतनी प्यार ना होती,
काश आपसे मुलाकात हमारी न होती,
सपनो मे ही देख लेते हम आपको,
तो आज मिलने की इतनी बेकरारी ना होती।

Good night – Har raat aapke paas

हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो..!!

Good night – har lamha sirf tera

हर लम्हा सिर्फ तेरा एहसास हो,
तेरे साथ हर दिन हर रात हो,
में चालू तेरा साया बन के संग तेरा,
ओर मेरा हर सफ़र में बस तेरा साथ हो,

Good night – Har raat aapki taraf

हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो,
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो..!!

Good night – Dil ki kitaab me

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..!!

ज़िन्दगी हमें हमेशा दूसरा मौका देती है, जिसे हम कल कहते हैं। शुभ रात्रि।

Life always gives us a second chance, which we call tomorrow. Good night.

रोमांटिक गुड नाईट स्टेटस
तुम ही हो जिसके बारे में सोने से पहले मैं हर रोज़ सोचता हूँ। गुड नाईट।

You are the one I think about every day before sleeping. Good night.

नींद वो धागा है जो हमारे शरीर और सेहत को
एक साथ बांधे रखती है। अच्छी नींद लें। शुभ रात्रि

Sleep is the thread that binds our body and
health together. have a good sleep. Good night..

Good Night Shayari in english

Good Night Status
हम दूर रहे या पास, हमारे दिल हमेशा जुड़े रहेंगे। शुभ रात्रि।

Whether we are far or near, our
hearts will always be connected. Good night.

माना कि बीते हुए कल को आप नहीं बदल सकते, मगर आने वाला कल तो आपके हाथ में है। शुभ रात्रि।

Believe that you cannot change the past,
but tomorrow is in your hands. Good night.

जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है !

Good Night Shayari For Love

रात का चाँद आसमान में निकल आया है.
साथ में तारों की बारात लाया है.
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको..
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है.

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!

पलकों में क़ैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने और कुछ अपने है,
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालो में,
कुछ लोग हमसे दूर होके भी कितने अपने है!!

good night shayari, good night shayari love, good night shayari for gf, good night shayari in engli, गुड नाईट love,दोस्त गुड नाईट शायरी, खूबसूरत गुड नाईट शायरी

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.