Dosti Shayari in Hindi 2023 | Dosti Sad Shayari in Hindi | Dosti Ki Shayari

Dosti Shayari in Hindi : Friendship is just not a relationship of mutual affection between people, it is a real meaning of feelings of care, respect, admiration.

Dosti Shayari in Hindi

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है

वो #glass ही क्या जिसमे #drink छूट जाये,
और वो #यारी ही क्या जो एक #लड़की की वजह से टूट जाये..!

Dosti Shayari in Hindi
Dosti Shayari in Hindi

हमारी Dosati एक दूजे से hi पूरी है,
वरना रास्ते ke बिना to मंज़िल है अधूरी

हमारी यादे भले ही अधूरी रहेगी,
मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी !!!

खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।

Royal Dosti Status in Hindi

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं..!!
हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है।

मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी

देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की

प्यार में अक्सर कम हो जाती है,
दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता

यारी निभाते हैं जान देकर…
खौफ खाती है दुनिया हमसे, क्यूँकि हम जीते हैं #शेर की दहाड़ लेकर.

कुछ तो बात है Teri फितरत में ऐ दोस्त ,
तूझे yaad करने की खता Ham बार-बार न करते

Dosti Sad Shayari in Hindi

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में, दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है !

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं.

खुदा का शुक्र करता हू मैं, कि उसने आपको हम से मिला दिया,
यह अलग बात है एह मेरे दोस्त, आपने दर्दे-दिल हमारा बढ़ा दिया.

खींच Kar उतार देते है उम्र ki चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढा nahi होने देते

दोस्ती भी कमाल की होती है,
वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती !!

Tu Kitni Bhi KhoobSurat Kyun Na Ho Ai Zindagi,
KhushMijaaz Dosto Ke Bagair Tu Achhi Nahi Lagti.

तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी,
खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती।

Mere Lafzon Ko Itne Gaur Se Na Parha Karo Dosto,
Kuchh Yaad Rah Gaya Toh Mujhe Bhool Nahi Paaoge.

मेरे लफ़्ज़ों को इतने गौर से ना पढ़ा करो दोस्तों,
कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे।

हर गलती पे टोकता हैं जो
वो सच्चा दोस्त है जनाब
गलत राह पर चलने से रोकता है जो
वो वो सच्चा दोस्त है जनाब

दोस्त ऐसे बनाओ
जो सिर्फ सलाह
नहीं साथ भी दिया करे

दुनिया पैसा देखती हैं ,हम इमानदारी देखते है ,
लोग खवाब देखते हैं हम वर्तमान देखते है,
लोग दोस्तों में जलन देखते हैं
और हम दोस्तों में अपनी ज़िन्दगी देखते हैं

दर्द दोस्ती शायरी
आये थे अकेले इस दुनिया में
और आपकी दोस्ती ने कर्जदार कर दिया
ये भी जानते हैं जायेंगे भी अकेले
इसलिए ज़िन्दगी दोस्ती पर बलिदान कर दिया

तेरी दोस्ती में ज़िंदगी में तूफ़ान मचाएंगे
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे
अगर तेरी दोस्ती ज़िंदगी भर साथ दे
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे

कहने को तो दो चार है,
लेकिन साले सरे जिगरी यार है

दोस्ती ये तो दिलो का एक खूबसूरत एहसास है
कैसे एक अजनबी दिल के इतने पास है
जो अपने से भी ज्यादा ख़ास है

दुःख की शाम हो या सुख का सेवरा
ये दोस्त सब कुछ क़बूल है अगर तेरा साथ है

दोस्ती प्रेम का सबसे शुद्ध रूप है

अटूट दोस्ती शायरी
पैसा कम था लेकिन
बचपन की दोस्ती में
दम था

Dosti Ki Shayari

तुझे ए दोस्त
मैं दोस्त समझता हूँ मगर
ऐसा दोस्त
जो मुश्किल में साथ छोड़ जाता है

दोस्ती शायरी दो लाइन
सारा खेल दोस्ती का है ए मेरे दोस्त
वर्ण जनाजा और बारात एक ही सामान है

आज बरसो बाद
मैं अपने बचपन के दोस्त से मिला
उसने पूछा तूने क्या पाया हैं इतने समय में
मैंने बस उसकी तरफ मुस्कुरा कर देख लिया

खूबसूरत दोस्ती शायरी
दोस्ती एक छोटा सा लफ्ज़ है
तुम में जान बस्ती है मेरी

Dosti shayari

मीठी से वो गलती तेरी
सुनने जो तैयार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर दोस्त नहीं

Dosti shayari

शब्दों से ज्यादा जो आपकी ख़ामोशी
महशूस करे वो होती है सच्ची यारी

हर मर्ज का इलाज नहीं है किसी भी दवाखाने में
कुछ दर्द यूँ ही चले जाते है दोस्तों मुस्कारने में

दोस्तों की #दोस्ती में कभी कोई

रूल नहीं होता है और ये #सिखाने के लिए,

कोई #स्कूल नहीं होता है…!

doston ki #dosti men kabhi koi

Rul nahin hotaa hai aur ye #sikhaane ke lia,

Koi #skul nahin hotaa hai…!

दोस्ती में लोग #जान भी देते है,

लेकिन अपनी #जान का,

Dosti men log #Jaan bhi dete hai,

lekin apni #Jaan kaa,

Mobile nambar nahin dete…!

रखते हैं #मूँछो को #ताव देकर,

यारी निभाते हैं जान देकर,

खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूँकि हम जीते हैं #शेर की दहाड़ लेकर..!

Rakhte hain #munchho ko #taav dekar,

Dosti Shayari in Hindi 2 Line

Yaari nibhaate hain jaan dekar,

Khauph khaati hai duniyaa hamse,
Kyunki ham jite hain #sher ki dahaad lekar..!

Friendship Shayari, Hindi Friendship SMS, Dosti Shayari 2023

दोस्ती कभी #स्पेशल लोगो से नही होती,

जिनसे #दोस्ती हो जाती है वह लोग ही #स्पेशल हो जाते है…!

Dosti kabhi #special logo se nahi hoti,

Jinse #dosti ho jaati hai vah log hi #speshal ho jaate hai…!

दोस्ती के बाद मोहब्बत हो सकती है,
मगर मोहब्बत के बाद दोस्ती नहीं हो

Dosti Shayari

Dosti Ke Baad Mohabbat
Ho Sakti Hain, Magar Mohabbat
Ke Baad Dosti Nahi Ho Sakti

दोस्ती तो सबसे होती हैं लेकिन सिर्फ
कुछ लोग होते हैं जो भाई बन जाते हैं
Dosti shayari for Best Friend

Farak toh apni apni Soch
Main hai Sahab, Warna dosti
Bhi Mohabbat se kam nahi hoti

फर्क तो अपनी अपनी सोच
में है साहब, वरना दोस्ती भी
“मोहब्ब्त” से कम नहीं होती

Dosti Par Shayari in Hindi

Hindi Dosti Shayari for Status

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है

Dosti Shayari

दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,
हो दोस्त तो महफिल भी अनजान होती है,
दोस्ती से ही जहाँ है कायम यारो,
दोस्ती ही रिश्तों की पहचान होती है।

मिल जाते है कितनो को ख़ुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिये भेजते है हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी
दोस्ती न हो कभी कम।

Meri Saltnat Mein Dekh Kar Kadam Rakhna,
Meri Dosti Ki Qaid Mein Jamanat Nahi Hoti.
मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना,
मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।

Guftgu Karte Rahiye Thodi-Thodi Dosto Se,
Jaale Lag Jate Hain Aksar Band Makaano Mein.
गुफ्तगू करते रहिये थोड़ी-थोड़ी दोस्तों से,
जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में।

ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी हैं मुस्कान तुम्हारी,

Jiandgi Nhi Hame Doston Se Payar Hai,
Doston Ke Liye Hajir Hai Jan Hamari,
Aakho Me Hamari Aasu Hai To Kya,
Khuda Se Vi Payari Hai Muskan Tumhari,

Dosti Shayari in Hindi

दोस्त का प्यार दुआ से कम नहीं होता,
दोस्त दुर हो फिर भी कोई गम नहीं होता,
प्यार में अक्सर कम हो जाती हैं दोस्ती,
पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता,

Dost Ka Payar Duaa Se Kam Nhi Hota,
Dost Dur Ho Fhir Bhi Koei Gam Nhi Hota,
Payar Me Aksar Kam Ho Jati Hai Dosti,
Par Dosti Me Payar Kabhi Kam Nhi Hota,

गुनाह करके सजा से डरते हैं,
ज़हर पीकर दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खैफ नहीं हमें
हम दोस्तों के खफा होने से डरते हैं,

Gunah Karke Saja Se Darte Hai,
Jahar Pikar Dawa Se Darte Hai,
Dusmano Ke Sitam Ka Khufh Nhi Hme,
Ham Dost Ke Khfha Hone Se Darte Hai,

खीच कर उतार देते हैं उम्र कि चादर,
ये कमबख़्त दोस्त कभी बुढ़ा नहीं होने देते,

Khich Kar Utar Dete Hai Uamr Ki Chadar,
Ye Kambkhat Dost Kabhi Butha Nhi Hone Dete

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी के नजरों में न किसी के कदमों में,

Sache Dost Hame Kabhi Girne Nhi Dete
Na Kisi Ke Najro Me Na Kisi Ke Kadmo Me,

Dosti Shayari 2 Line

आदतें अलग है मेरी दुनिया वालो से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ,

Aadte Alag Hai Meri Duniya Walo Se,
Dost Kam Rakhta Hu Par Lajawab Rakhta Hu,

Dosti Shayari in Hindi

उपर वाले ने दौलत भले ही कम दी हो,
लेकिन दोस्त सारे दिलदार दिये हैं,

Upar Wale Ne Doulat Bhale Hi Kam Di Ho,
Lekin Dost Sare Dildar Diye Hai,

🌸चल जा मैसेज तू बनके गुलाब
सचिवों की दोस्ती तो आएगा जवाब
अगर ना आए जवाब तो मत होना उदास
समझ लेना मेरे लिए टाइम नहीं है उनके पास

👆दोस्ती एक किताब📖 है ,
कितना भी पुरानी हो जाए ।
उसके लेटर्स नहीं बदलते
कभी याद आए तो पन्ने पलट कर देख लेना
हम कल जैसे थे वैसे ही आज हैं।।

🧍किस्मत किस्मत की बात है
आज दिन और कल रात है
कभी धूप🌞 तो कभी बरसात है
यह दोस्ती का सिलसिला चलता रहेगा
जब तक हम हैं और जब तक हमारी सांस है..।

Dosti Shayari in Hindi | Dosti Sad Shayari in Hindi | Dosti Ki Shayari | Dosti Shayari in Hindi 2 Line | Dosti Par Shayari in Hindi

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.