Breakup Shayari in Hindi ब्रेकअप शायरी Breakup Shayari, Sad Breakup Shayari, Love Breakup Shayari हिंदी के इस Best Shayari के Collection में आपका स्वागत है
Breakup Shayari
मत पलटो मेरी जिंदगी के पन्नों को…
हर उस शख्स ने दिल दुखाया है जिस पर मुझे नाज था…
हर रोज पीता हूँ तेरे छोड़ जाने के गम में…
वरना पीने का मुझे कोई शौक नहीं…
बहुत याद आते हैं तेरे साथ बिताए हुए लम्हें…
वरना मुझे मर – मर कर जीने का कोई शौक नहीं
Breakup Shayari in Hindi
किसी को हंसते खिल-खिलाते देखता हूँ तो…
यही दुआ करता हूँ ऐ खुदा बस इसे मोहब्बत ना हो…
![Breakup Shayari 2023 | [Best] Breakup Shayari English | Breakup Shayari Urdu 2 Breakup Shayari](https://i0.wp.com/glpceo.org/wp-content/uploads/2023/01/Breakup-Shayari-.webp?resize=500%2C400&ssl=1)
प्यार किया बदनाम हो गये चर्चे हमारे सरेआम हो गए…
जालिम ने दिल उस वक़्त तोड़ा जब हम उसके गुलाम हो गए…
Breakup Shayari in Hindi
दिल से शायरी करना भी कोई मामूली बात नहीं है दोस्तों…
जितनी गहरी आह होगी उतनी ही ज्यादा वाह-वाह होगी…
हमें क्या पता था कि मौसम आज ऐसे रो पड़ेगा…
हमने तो आसमान को बस अपनी दास्तान सुनाई थी…
💔😔💔”अभी हाथ छोड़ कर जा रहे हो,मगर एक
दिन इस हाथ को थमने के लिए तरस जाओगे।”💔😔💔
💔😔💔”Abhi Hath Chhod Kar Ja Rhe Ho,
Magar Ek Din Yhi Hath Thamne Ko Tras Jaoge.”💔😔💔
Breakup Shayari English
Break-up-Shayari- Break-up-Quotes-shayrihindime
Break-up-Shayari- Break-up-Quotes-shayrihindime
💔😔💔”मुझसे बेहतर तो लाख मिल जयेंगे ,
मगर जब बात दिल की आयगी तो हार जाओगे।”💔😔💔
💔😔💔”Mujh Se Behtar To Laakh Mil Jyenge,
Magar Jab Baat Dil Ki Ayegi To Haar Jaoge.”💔😔💔
Break-up-Shayari- Break-up-Quotes-shayrihindime
💔😔💔”हमने तो तुम्हें तभी भुला दिया जब तुम
किसी और के हो गाये, मगर ये बात ये दिल नही समझता।”💔😔💔
💔😔💔”Hmne To Tumhe Tabhi Bhula Diya Jab
Tum Kisi Aur Ke Ho Gye, Magar Ye Baat Ye Dil Nhi Samjhta.”💔😔
Break-up-Shayari
💔😔💔”हमें इतनी तकलीफ़ ना होती ,
अगर हमारा दिल भी तेरे दिल की तरह बेवफ़ा होता।”💔😔💔
💔😔💔”Hme Itni Taklees Na Hoti,
Agar Hamara Dil Bhi Tere Dil Ki Trha Bewafa Hota.”💔😔💔
कभी कभी ये समझ नही आता की तू सच में मु
झे छोड़ कर गयी हैं , या कोई बुरा सपना हैं।”💔😔💔
💔😔💔”Kabhi Kabhi Ye Samajh Nhi Ata Ki Tu Sach Me
Mujhe Chhod Kar Gyi Hai, Ya Koi Bura Sapna Hai.”💔😔💔
Breakup Shayari Urdu
💔😔💔”तेरा झूठा मूटा ग़ुस्सा मुझे लगता था
सच्चा हर ओर तेरा ही गुमान।”💔😔💔
💔😔💔”Tera Jhuta Muta Gussa Mujhe Lagta
Tha Saccha Har Oer Tera Hi Guman”💔😔💔
Breakup Heart Touching Shayari in Hindi
Read More
वो बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गई
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई
अब हमें तन्हाईया चुभती है तो क्या हुआ
कम से कम उसकी सारी तमन्ना तो पूरी हो गई
Heart Touching Breakup Girl Boy Shayari images Photo
Breakup Heart Touching Shayari
दिन हुआ है तो रात भी होगी
मत हो उदास कभी तो उससे बात होगी
वो प्यार है ही इतना प्यारा
ज़िंदगी रही तो फिर मुलाकात होगी
Best Breakup Whatsapp Shayari DP Pics Status Photo images
इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है
तुम बिछड गए हम बिख़र गए
तुम मिले नहीं और
हम किसी और के हुए नही
Breakup Shayari In Hindi
Acche Paani Ko Sharab Kar Deti Hai
Ek Ghalat-Fehmi Sab Kharab Kar Deti Hai
अच्छे पानी को शराब कर देती है
एक ग़लत-फेहमी सब ख़राब कर देती है
Naa Uske Paas Rehta Hoon
Naa Tere Paas Rehta Hoon
Sudhar Gaya Hoon Ab Main
Ab Mere Paas Rehta Hoon
ना उसके पास रहता हूँ
ना तेरे पास रहता हूँ
सुधर गया हूँ अब मैं
अब मेरे पास रहता हूँ
Samajh Nahi Aati Talaash Kiski Hai
Mere Dil Mein Hai Ye Laash Kiski Hai
समझ नहीं आती तलाश किसकी है
मेरे दिल में है ये लाश किसकी है
Breakup Shayari Boy
Dheemi Raftaar Ki Wajah Yehi Hai Aajakl
Koi Rokne Wala Hi Nahi Hai Aajkal
Sab Kuch Ghalat Isliye Bhi Hai Mere Yaar
Kyuki Sab Kuch Sahi Hai Aajkal
धीमी रफ़्तार की वजह यही है आजकल
कोई रोकने वाला ही नहीं है आजकल
सब कुछ ग़लत इसलिए भी है मेरे यार
क्योंकि सब कुछ सही है आजकल
Jaate Jaate Mud Ke Naa Dekhna
Shayad Fir Pyaar Ho Jaayega
Tere Jhoothe Pyaar Ka
Ye Dil Fir Shikaar Ho Jaayega
Jab Bharosa Uthne Lagta Hai
Tab Dum Bhi To Dhutne Lagta Hai
जब भरोसा उठने लगता है
तब दम भी घुटने लगता है
Shayad Mere Dil Mein Ab
Milaawat Si Aa Gayi Hai
Is Pyaar Se Dimaag Mein
Thakawat Si Aa Gayi Hai
शायद मेरे दिल में अब
मिलावट सी आ गयी है
इस प्यार से दिमाग में
थकावट सी आ गयी
Breakup Shayari Boy Hindi
Mere Dil Ko Tere Dil Se
Pyaar To Hai Lekin
Jis Pyaar Mein Lekin-Lekin Ho
Woh Pyaar Nahi Hota
मेरे दिल को तेरे दिल से
प्यार तो है लेकिन
जिस प्यार में लेकिन-लेकिन हो
वो प्यार नहीं होता
Breakup Shayari Attitude
Mujhse Seekh Kar Mohabbat Ka Hunar
Jaane Kis Kisko Aashiq Banaoge
मुझसे सीख कर मोहब्बत का हुनर
जाने किस किसको आशिक़ बनाओगे
Khair Ab Kya Fark Padhta Hai Jaani
Woh Gair Hi To Tha, Chhod Hi To Gaya
खैर अब क्या फर्क पढता है जानी
वो गैर ही तो था, छोड़ ही तो गया
अक्सर नशा हमें हो जाता है,
और इल्जाम शराब पे आता है,
कसूर तो उस जाम का नही दोस्तों,
कसूर तो उस चेहेरे का हे
जो हमे हर जाम में नज़र आता है।
बड़ी अजीब है ये मोहब्बत,
वरना अभी उम्र ही क्या थी शायरी करने की।
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है,
लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले।
Breakup Shayari in Hindi
परेशान दिल को और परेशान न कर अगर इश्क़ है,
तो इश्क़ कर प्यार का नाम लेकर दिल से खिलवाड़ न कर।
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेला पन।
क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है।
Breakup Shayari in Hindi
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा।
होते है ढेर सारे अरमान मोहब्बत में हर किसी के,
लेकिन अक्सर ही वो किसी के मतलब के नीचे दब जाते है।
था एक ख़ास चेहरा जिसकी आज भी याद आती है,
उसकी खिलखिलाती हुई मुस्कान हमें आज भी मायूस कर जाती है।
नही चाहिए किसी के मतलब के सहारे हमें,
क्योकि हम तो अपने अकेलेपन के साथ ही खुश है।
मायने बदल जाते है अक्सर जब वक्त बदल जाता है,
क्योकि जो चेहरे हमें पसंद किया करते है आज वो हमसे नजरे चुराते है।
किस्मत का क्या ही कहे साहब हम, जब अपने ही बदल गये,
जिनपर खुद से ज्यादा भरोसा था हमें, आज वो खुद ही अपने मतलब के शिकार हो गये।
देखे थे ख्वाब हमने जो मोहब्बत में हसीन लगते थे,
लेकिन आज वही ख्वाब हमें हमारी आँखों में भी चुभते है।
कितने हँसी वो पल थे जो बिना मतलब के हमने उनके संग बिताये थे,
आज वही एहसास हमें किसी जख्म की तरह चुभते है।
यादो का क्या है साहब वो तो बेईमान होती है,
क्योकि जब तक ताज़ा होती है तब तक खुशिया देती है
और जब वक्त बीत जाता है तो इन यादो से गम के अलावा कुछ नही मिलता है।
कुछ ही पल तो मांगे थे हमने ख़ुशी के इस बेगानी जिन्दगी से,
मगर हमें क्या पता था की ये हमें वो यादे लाकर देंगी जो मोहब्बत से हमें मिली थी।
Breakup Shayari | Breakup Shayari English, Breakup Shayari Urdu, Breakup Shayari Boy, Breakup Shayari Attitude