Best Romantic Shayari in Hindi दोस्तों प्यार करना किसको पसंद नहीं है पर आज की तारीख में देखे सभी एक दूसरे के प्यार में ही रह में दिखते हैं तो हमने भी सोचा क्यों ना हम भी इसी मौके पर कुछ अच्छी शायरियां आपको पेश कर दें Best Romantic Shayari in Hindi तो दोस्तों इसी बहाने हम भी लेकर आए हैं Romantic Shayari आपके लिए रोमांटिक शायरी एक अगर आप यह रोमांटिक शायरी अपने प्रेमी को सुनाते हैं तो यकीन मानिए वह आपके प्यार में आ जाएगा
Romantic Shayari रोमांटिक शायरी ओं से ही प्यार की शुरुआत होती है जब भी आप अपने प्रेमिका से मिलते हैं Romantic Shayari तो उन्हें आप प्यारी प्यारी शायरियां सुनाइए जिससे उनको बहुत अच्छा लगेगा और आपके रिश्ते की शुरुआत अच्छी होगी
Best Romantic Shayari in Hindi 2023
बेबी बातें तो रोज करते है
चलो आज रोमांस करते है।

Baby baten to roj karte hai
chalo aaj romance karte hai..
very romantic shayari in hindi for girlfriend
सुनो ना, वो जो लाखों में एक होता है
ना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम।
suno na wo jo lakhon me ek hota
hai na mere liye bas wo hi ho tum.
very romantic shayari in hindi
सुबह शाम तुझे याद करते है हम
और क्या बताएं की तुमसे कितना
प्यार करते है हम।
subha sham tujhe yad karte hai
hum aur kya batayen ki tumse
kitna pyar karte hai hum.
very romantic shayari for girlfriend
कान खोल कर सुन लो जान
लड़ेंगे झगड़ेंगे लेकिन सोयेंगे
साथ में ही जान।

Kan khol kar sun lo jaan
ladenge jhagdenge lekin
soyenge sath me hi jaan.
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
Read More:
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो …
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।
Romantic Shayari
दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
तेरे बगैर सब होता है,
बस गुज़ारा नहीं होता।
Tere bagair sab hota hai,
bas guzaara nahin hota.
न तुम्हें होश रहे ना मुझे होश रहे,
इस तरह टूटकर चाहो मुझे पागल करदो।
Na tumhen hosh rahe na mujhe hosh rahe,
is tarah tootakar chaaho mujhe paagal karado.
मना भी लूंगा गले भी लगाऊंगा मैं
अभी तो देख रहा हूँ उसे ख़फ़ा करके.
Manaa bhi lunga galey bhi lagaounga main
abhi to dekh raha hun usey khafa karke.
प्यार से नाम नहीं लेते की सुन न ले कोई,
दिल ही दिल में हम तुम्हें बहुत याद करते हैं.
Pyar se naam nhin lete ki sun na le koi,
Dil he dil me hum tumhen bahot yaad karte hain.
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें
Love Shayari
Tumhaara to gussa bhi itna pyara lagta hai ki
dil karta hai din bhar tumhen hi tang karte rahen.
सांसे थम गई उन्हें करीब पाकर,
शिकायतें तो बहुत थीं लेकिन मोहब्बत ज़्यादह थी.
Sanse tham gai unhen kareeb pakar,
sikayten to bahot thin lekin mohabbat zyadah thi.
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।

आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।.
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
Love Romance
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
खास हो इसलिए तो लड़ते हैं,
वरना गैरों की तरफ तो
हम देखते भी नही हैं।
मैने पूछा रब से, तुमने दुनिया को
प्यार का दुश्मन क्यों बना दिया,
रब ने हंसकर कहा:
तूने भी तो मुझे छोड़कर अपने
प्यार को ही रब बना लिया।।
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ ख़ुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमे जगह दी है।
दिल के रिश्ते तो
किस्मत से बनते हैं…
वरना मुलाकात तो रोज
हजारों से होती है।
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,
मर जायेंगे आपको मनाने के लिए !
Love Romance
बताने की बात तो नही है,
पर बताने दोगे क्या इश्क बेपनाह है तुमसे,
मुझे हक जताने दोगे क्या Love You..
सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी पर,
तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे हो !
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना तकलीफ देता है मुझे !
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा ।
Best Romantic Shayari in Hindi 2023 | Romantic Shayari | Love Shayari | Love Romance