Baat Nahi Karne Ki Shayari | Best 100+ Baat Nahi Karne Ki Shayari In Hindi | बात नहीं करने की शायरी

Baat Nahi Karne Ki Shayari और बात नहीं करने की शायरी की इस पोस्ट में आपका स्वागत है। प्यार वाले रिलेशनशिप में अक्सर ऐसा होता है की लोग एक दुसरे से रूठते रहते है Baat Nahi Karne Ki Shayari और एक दुसरे को मानते रहते है। ऐसे में अगर कोई आपसे बात नहीं कर रहा है तो आपको जरूरत पड़ती है बात नहीं करने की शायरी की जो इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है।

Baat Nahi Karne Ki Shayari दोस्तों चाहे दोस्ती हो या प्यार, एक दुसरे से थोड़ी बहुत तकरार तो होती ही रहती है । कहते है जहाँ प्यार होता है वही पर झगड़ा होता है। ऐसे में अगर आपको कोई दोस्त या लवर आपसे किसी बात को लेकर रूठा हुआ है तो आप उसे ये शायरी भेज कर अपने दिल का हाल बता सकते है। Baat Nahi Karne Ki Shayari

Baat Nahi Karne Ki Shayari

छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की
उससे जबरदस्ती क्या करना

Baat Nahi Karne Ki Shayari
Baat Nahi Karne Ki Shayari

I also stopped bothering anyone.
Those who do not want to talk themselves,
why force them.

Wo Baat Nahi Karte Shayari

कभी वक्त मिले तो सोचना जरूर
वक्त और प्यार के अलावा
तुमसे मांगा ही क्या था

मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें
बात करने के लिए
चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी
करता बात करने का

Unse Baat Nahin Hoti Shayari

उनसे बात नहीं होती
किसी और से बात
करने का मन नहीं करता

मोहब्बत का कोई कसूर नहीं ,
उसे तो मुझसे रूठना ही था ,
दिल मेरा शीशे सा साफ़,और 
शीशे का अंजाम तो टूटना ही था.

किस क़दर अजीब है यह
सिलसिले इश्क़ भी
मोहब्बत क़ायम रहती है मगर
इंसान टूट जाता है !!

वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते!
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते!
मर गए पर खुली रखी आँखें!
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते!

बातें करना अच्छा लगता है ,जब अपना कोई साथ हो,..

.बातें सुनना भी अच्छा लगता है, जब अपना ही ज़िक्र ओर बात हो.

मतलबी लोगों के साथ रहने का मजा ही

कुछ और है,थोड़ी तकलीफ होती है पर

पूरी दुनिया के दर्शन उनके अंदर ही हो

जाते है !!

unase baat nahin hotee
kisee aur se baat
karane ka man nahin karata

Baat nahi karne ki shayari image

कभी किसीसे बात करने की आदत मत डालना
क्यों की अगर वो बात करना बंद कर दे
तो दुबारा जीना मुश्किल हो जाता है

Baat Nahi Karne Ki Shayari
Baat Nahi Karne Ki Shayari

Aap baat kyu nahi karte shayari

बातें तो हर कोई समझ लेता है
मगर हम वो चाहते हैं
जो हमारी खामोशी को समझे

baaten to har koee samajh leta hai
magar ham vo chaahate hain
jo hamaaree khaamoshee ko samajhe

कैसे बयान करे अब आलम दिल की
बेबसी का
वो क्या समझे दर्द इन आंखों
की नमी का
चाहने वाले उनके इतने हो
गए हैं कि
अब एहसास ही नहीं उन्हें
हमारी कमी का

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ
ना तुम समझ सको कयामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने

तूने फेसले ही फासले बढाने वाले
किये थे वरना कोई नहीं था तुजसे
ज्यादा करीब मेरे

ख्वाब था तुझे पाने का
अहसास था तेरे दिल दुखाने का
यूँ ही दिल तोडना तेरी फितरत हैं
या शौख हैं दिलो को आजमाने का

कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती है,
रोज मिलते हैं मगर बात नहीं होती है
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे।
किस बात पर मिजाज बदला-बदला सा है,
शिकायत है हमसे या ये असर किसी और का है.

baat nahi karne ki shayari image

ब्रेकअप होने पर ये शायरी आपका दिल
हल्का करेंगी और दिल को सुकून भी मिलेगा

Baat Nahi Karne Ki Shayari
Baat Nahi Karne Ki Shayari

कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जबानी कह देंगे.
ये जो तुम मुझसे बात नहीं करती,
ये नफरत की निशानी है या प्यार हो जाने का डर।

baat nahi karne ki shayari image

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
शायद यही मोहब्बत का पहला एहसास है.
जरूरी नही कि तू मेरी हर बात समझे,
जरूरी ये है कि तू मुझे कुछ तो समझे.
जिसे निभा न सकूँ, ऐसा वादा नहीं करता
मैं बातें अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता.

Read More

मोहब्बत का कोई कसूर नहीं
उसे तो मुझसे रूठना ही था
दिल मेरा शीशे सा साफ़
और शीशे का अंजाम तो
टूटना ही था !!

अब तुम हमसे बात नहीं करते हमें इसका शिकवा नहीं है,
आपको अपना कीमती वक्त दिया था बस इसी बात का दुःख है।

सूकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
वो एक रात बहुत खास होती है,
प्यार से कहते है जब वो ई लव यू,
मेरे लिए ये पूरी कायनात होती है।

Baat Nahi Karne Ki Shayari In Hindi

बात करने का मन उनका तभी होता हैं
जब उनके मतलब का काम होता है।

बात नहीं करनी तो मत करो बस
मुझे अपनी ये अकड़ मत दिखाओ।

कुछ लोग ऐसे होते है जो बात तो करना चाहते है
हमसे पर उसमे भी Ego बीच में ले आते है।

पता नहीं उन्हें हमसे क्या नाराजगी है,
एक पल भी बात नहीं करने की उन्होंने बेवजह जिद ठानी है।

Humnay socha tha batayege dukh dard tumko par
tum ny toh itna bhi nhi pocha k khamosh kyn ho..

ना जाने यह कैसा तरीका है, तुम्हारे प्यार करने का
कि तुम्हारा मन ही नहीं करता, हमसे बात करने का।

Na jaane yah kaisa Tarika hai tumhare Pyar karne
ka ki tumhara man nahin karta humse baat karne ka

तरस जाओगे मेरे लबों से कुछ सुनने को
बात करना तो दूर हम शिकायत भी नहीं करेंगे

Taras jaaoge Mere labon se kuchh
sunane ko baat karna to dur Baat Nahi Karne Ki Shayari

कभी हमसे भी तो आकर मिलो कभी हमसे भी तो बात करो
दो लम्हा मिलकर चले जाना अब हम ने कहा यही रात करो

kabhi humse bhi to Aakar Milo kabhi humse bhi to baat
karo do lamha milkar chale jana ab humne kaha yahi Raat karo

जहां कदर ना हो वहां रहना और बात करना फिजूल है
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल ।

Jahan kadar Na Ho vahan rahana aur baat karna
fijul hai chahe kisi Ka Ghar Ho chahe kisi Ka Dil

न जाने क्या मजबूरी है उनकी
मुझे देखकर नजरें झुका लेती है,
कभी देखने को तरसती थी अब क्यों
दिल की बात दिल में दबा लेती है।

na jaane kya majburi hai unki
mujhe dekh kar najare jhuka leti hai
kabhi dekhane ko tarasati thi ab kyo

dil ki baat dil me dabaa leti hai

बात नहीं करने पर शायरी
किस्तों में मौत आ रही है तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर किसी बहाने से..!
Heart Touching Baat Nahi Karne ki Shayari

ना करे बात कोई मुझसे,
मुझे कोई गम नही,
एक शख्स रोज मिलता है मुझे आईने में,
हूबहू मेरे जैसा जो किसी से कम नही।

शिकायत नहीं ज़िंदगी से,
की तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना यार,
हमारी तो कोई बात नहीं।

Heart Touching Baat Nahi Karne ki Shayari

Baat na karne ki shayari DP

ना जाने कौन कौन से विटामिंस भरे पड़े
हैं तुझमे,
जब तक बात ना कर लू तो कमजोरी सी
रहती है।

Baat Nahi Karne Ki Shayari | Baat Nahi Karne Ki Shayari In Hindi | Baat Nahi Karne Ki Shayari Image

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.